Rohit Sharma: रोहित शर्मा को T20 World Cup 2026 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी, जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

भारत को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा की अब नई भूमिका में टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है. रोहित शर्मा को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान से पहले ऐलान किया कि इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा होंगे. बता दें रोहित शर्मा ने पिछला वर्ल्ड कप जिताते ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

रोहित ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनना इसलिए भी खास है क्योंकि वो पहले ऐसे शख्स हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बना है. रोहित ने टेस्ट और टी20 को अलविदा कह दिया है लेकिन अभी वो वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने गाड़े हैं झंडे

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी, बतौर कप्तान कमाल किया है. रोहित ने इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है. वो 2007 और 2024 में इस टीम को जीते. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 44 पारियों में 1220 रन बनाए हैं, जो कि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा है. इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 12 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी जिताया.