गुवाहाटी टेस्ट में भारत हार की कगार पर है और इस हार को टालने के लिए टीम इंडिया को वो करना होगा जो पिछले 25 सालों में नहीं हुआ. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया ने पिछले 25 सालों से भारत में चौथी पारी में 100 ओवर ही नहीं खेले हैं. (फोटो-पीटीआई)
गुवाहाटी टेस्ट बचाना वैसे तो काफी मुश्किल है लेकिन भारत को हार टालने के लिए या मैच को ड्रॉ करने के लिए अविश्वसनीय और चमत्कारिक खेल दिखाना होगा. भारत को वो खेल खेलना होगा जैसा उसने पिछले 25 सालों में नहीं किया है. (फोटो-पीटीआई)
दरअसल भारत में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पिछले 25 सालों में चौथी पारी में कभी 100 ओवर नहीं खेले हैं और अगर गुवाहाटी में टीम इंडिया को हार टालनी है तो उसके लिए ऐसा करना अब बेहद जरूरी है. (फोटो-पीटीआई)
भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में आखिरी बार साल 2008 में सबसे ज्यादा ओवर खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट मैच में भारत ने चौथी पारी में 98.3 ओवर खेले थे. (फोटो-पीटीआई)
वैसे अगर पिछले 25 सालों में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा 131 ओवर साल 2021 में सिडनी टेस्ट में खेले थे. हालांकि गुवाहाटी की पिच और भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म को देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि इस बार कोई चमत्कार हो पाएगा. (फोटो-पीटीआई)



