गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. पहली पारी में 489 रन बनाने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजी का बुरा हाल कर दिया. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 500 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. (PHOTO CREDIT- PTI)
टेस्ट क्रिकेट में ये सिर्फ 5वां मौका है जब टीम इंडिया के खिलाफ किसी टीम ने दूसरी पारी में 500 से ज्यादा रन की लीड हासिल की है. आखिरी बार साल 2006 में पाकिस्तान ने ऐसा किया था. पाकिस्तानी टीम ने कराची टेस्ट में ये कारनामा किया था. (PHOTO CREDIT- PTI)
वहीं, भारत में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 500 या उससे ज्यादा रन की बढ़त ली है. आखिरी बार ये मौका 21 साल पहले आया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 2004 नागपुर टेस्ट में 542 रनों की लीड ले ली थी. (PHOTO CREDIT- PTI)
साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना ना के बराबर हो गया है. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़ा सफल रन चेज 418 रन का है. वहीं, भारतीय टीम का सबसे बड़ा सफल रन चेज 387 रन का है, जो उसने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. (PHOTO CREDIT- PTI)
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में किसी भी टीम ने टेस्ट मैच जीतने के लिए 400 से ज्यादा रन चेज नहीं किए हैं. 2021 में चटगांव टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 395 रनों का टारगेट चेज किया था, जो एशिया में अभी तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो उसे इन आंकड़ों को बदलाना होगा, जो बिल्कुल भी आसान नहीं है. (PHOTO CREDIT- PTI)



