IND vs SA ODI: केएल राहुल का कप्तान बनना विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, ये है वजह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी, क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हैं. राहुल पहले भी कई बार टीम इंडिया को वनडे में लीड कर चुके हैं और अब उनकी दो सबसे बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे. खासकर विराट कोहली के लिए यह सीरीज किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि जब-जब केएल राहुल कप्तान रहे हैं, विराट का बल्ला आग उगलता नजर आया है.

राहुल की कप्तानी में विराट का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने केएल राहुल की कप्तानी में अभी तक 4 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 57.25 की औसत से 229 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन 4 मैचों में से 3 मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही थे. प्रोटियाज टीम के खिलाफ राहुल की कप्तानी में विराट ने दो अर्धशतक जड़ते हुए कुल 116 रन ठोके हैं. यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल जब कप्तान होते हैं, कोहली का बल्ला और भी खतरनाक हो जाता है.

30 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में एक बार फिर वही जोड़ी देखने को मिलेगी, कप्तान केएल और उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट, अगर पुराना रिकॉर्ड दोहराया गया तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की शामत आनी तय है. इस सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया 3 साल के बाद इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरेगी. पिछली बार भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराया था.

महीनों बाद खेलेंगे घरेलू वनडे

विराट कोहली टेस्ट और टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वह अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं. टीम इंडिया अपने घर पर लगभग 9 महीनों के बाद वनडे मैच खेलने वाली है. ऐसे में विराट कोहली भी एक लंबे इंतजार के साथ टीम इंडिया की जर्सी में अपने घर पर खेलते हुए नजर आएंगे. वह आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आए थे.