IND vs SA: टीम इंडिया पर मंडरा रहा बड़ा संकट! 30 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा, अब बचा सिर्फ 1 मौका

भारत और साउथ अफ्रीका अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक टीम इंडिया के लिए पूरी तरह एकतरफा और शर्मनाक रही है. पहले टेस्ट में 30 रनों से मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजी ढेर होती दिखी. तीन पारियों में भारत अभी तक सिर्फ एक बार 200 रन के आंकड़े को पार कर पाया है, वो भी मुश्किल से 201 रन बनाकर. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीन पारियों में भारतीय टीम की ओर से एक भी शतक नहीं लगा है. वहीं, सिर्फ एक अर्धशतक ही देखने को मिला है वो भी यशस्वी जायसवाल का, जो गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू सका है.

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में टॉप ऑर्डर से मिडिल ऑर्डर तक हर कोई फ्लॉप रहा है. इस सीरीज में केएल राहुल की सबसे बड़ी पारी 39 रनों की है. ऋषभ पंत भी 27 रन से आगे नहीं बढ़ सके हैं. रवींद्र जडेजा का बेस्ट स्कोर भी 27 रन ही है. ध्रुव जुरेल ने को किसी भी पारी में 20 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने एक 48 रन की पारी जरूर खेली है. वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में 108 रन जड़े हैं. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में 100 रन तक नहीं पहुंचा है.

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ना एक मुश्किल काम नजर आ रहा है, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक किसी पर टिक भी नहीं पा रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम को अब सिर्फ 1 बार और बल्लेबाजी का मौका मिलेगा. अगर गुवाहाटी टेस्ट की चौथी पारी में भी कोई भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाता, तो यह पिछले 30 साल में पहला मौका होगा जब भारत में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से एक भी शतक नहीं लगा होगा.

साउथ अफ्रीका की ओर से लगा 1 शतक

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में अभी तक 1 शतक लग चुका है.गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ऑलआउंडर सेन्युरन मुथुसामी ने शतक जड़ने का करनामा किया था. उन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर सेंचुरी लगाई. इस दौरान सेन्युरन मुथुसामी ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन ठोके थे. जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे.