Womens Kabaddi World Cup 2025: भारत ने जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप, चीनी ताइपे को हराया

Womens Kabaddi World Cup Final: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले जा रहे महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. फाइनल मैच में भारत ने 35-28 से जीत दर्ज की. भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों में हिस्सा लिया और भारत ने एक भी मैच गंवाए बिना वर्ल्ड कप अपने नाम किया.

चीनी ताइपे को ऐसे दी भारत ने मात

चीनी ताइपे ने भारत की मजबूत टीम को अच्छी चुनौती दी लेकिन भारतीय कप्तान रितु नेगी और उपकप्तान पुष्पा राणा की अगुवाई में टीम ने रेड और टैकल दोनों मोर्चे पर दबदबा बनाए रखा. संजू देवी की सुपर रेड ने मैच का रुख पलट दिया और भारत ने ये वर्ल्ड कप जीत लिया. ऐसा नहीं है कि भारत ने इसी मैच में अच्छा खेल दिखाया, इससे पहले हुए पांच मैचों में भी भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की.

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन

  • ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज में 68-17 से हराया.
  • दूसरे मैच में भारत ने नेपाल से 50-12 से जीत दर्ज की.
  • तीसरा मैच बांग्लादेश से फिर एकतरफा अंदाज में 43-18 से अपने नाम किया.
  • चौथे मुकाबले में यूगांडा को भारत ने 51-16 के अंतर से हराया.
  • सेमीफाइनल मैच में भारत की टक्कर ईरान की मजबूत टीम से हुई जिसमें 33-21 से जीत हुई.
  • फाइनल में भारतीय टीम चीनी ताइपे से 35-28 से जीती.