भारत ने जीता ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन खिलाड़ियों को मिला सिर्फ इतने रुपए का इनाम

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक पी सारा ओवल मैदान पर रविवार को वो पल आया, जिसे महिला ब्लाइंड क्रिकेट हमेशा याद रखेगा. भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉरब्लाइंड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि दिव्यांग महिला खिलाड़ियों की हिम्मत, हुनर और सपनों की उड़ान बन गई. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में करोड़ों रुपए की प्राइज मनी के मुकाबले ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की बेटियों को कितना इनाम मिला?

ब्लाइंड T20 WC जीतने के बाद कितने करोड़ का मिला इनाम?

भारत के लिए ये जीत एक ऐतिहासिक पल है. इसी महीने की शुरुआत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब सभी खिलाड़ियों पर इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई थी. लेकिन भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को एक छोटी प्राइज मनी मिली है. टीम की सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत के बाद 1-1 लाख रुपए मिलने वाले हैं. इस प्राइज मनी का ऐलान चिंटल्स ग्रुप ने किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@indianblindcricketteam)

दूसरी ओर, क्रिकेट एसोसिएशन फॉरब्लाइंड इन इंडिया (CABI) की ओर से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में टीम के वापस भारत लौटने पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉरब्लाइंड इन इंडिया (CABI) की ओर से भी प्राइज मनी का ऐलान देखने को मिल सकता है. वहीं, खिलाड़ियों को राज्य सरकारों की ओर से भी मदद मिलने की उम्मीद है.

भारतीय टीम की दमदार जीत

भारतीय कप्तान दीपिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ. नेपाली टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 114 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. भारत की ओर फुला सरेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया. करुणा के ने भी 27 गेंदों पर 42 रनों की खेली, जिसने जीत में अहम योगदान दिया. खास बात ये रही कि भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और ट्रॉफी अपने नाम की.