पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम धीरे-धीरे अपने रंग में लौट रहे हैं और अब उनके बल्ले से भी रन निकलने लगे हैं. दो साल बाद शतक का सूखा खत्म करने वाले बाबर ने टी20 में भी दमदार वापसी की है और अब विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. (Photo: PTI)
पाकिस्तान में चल रही तीन देशों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाबर ने अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. जिम्बाब्वे के खिलाफ 23 नवंबर को खेले गए मैच में बाबर एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया और पाकिस्तान को 195 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. (Photo: PTI)
बाबर ने 52 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के थे. ये टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम का 38वां अर्धशतक था और इस तरह पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व स्टार विराट कोहली के सबसे ज्यादा अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की.
(Photo: PTI)
कुछ ही वक्त पहले पाकिस्तान की टी20 टीम में लौटे बाबर ने हाल ही में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. रोहित ने 151 पारियों में 4231 रन बनाए थे, जबकि बाबर के अब तक 127 पारियों में 4392 रन हो गए हैं.
(Photo: PTI)
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बड़ी आसानी से जिम्बाब्वे को 69 रन से हरा दिया. बाबर के अलावा पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 63 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने भी ताबड़तोड़ 27 रन कूटे. फिर स्पिनर उस्मान तारिक ने लाजवाब हैट्रिक समेत 4 विकेट झटके और जिम्बाब्वे सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई.
(Photo: PTI)



