Smriti Mandhana’s Father Health: स्मृति मंधाना के पिता के सीने में क्यों हुआ दर्द? डॉक्टर ने बताई वजह

भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उनका परिवार उस वक्त सकते में आ गया, जब स्मृति के पिचा श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई. रविवार 23 नवंबर को स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी होनी थी और पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग रस्में पूरी हो चुकी थीं. मगर शादी से कुछ ही घंटे पहले रविवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर शादी को टाल दिया गया. फिलहाल एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वहां के डॉक्टर ने उनकी तबीयत बिगड़ने की संभावित वजह बताई है.

स्मृति मंधाना और उनके म्यूजिक कंपोजर मंगेतर पलाश मुच्छल की शादी रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी. सांगली में ही स्मृति मंधाना के नए घर में ये शादी होनी थी और यहीं पिछले 3-4 दिनों से अलग-अलग रस्में हो रही थीं. रविवार को शाम करीब 4.30 बजे दोनों की शादी का मुहूर्त था लेकिन उससे पहले ही स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुबह नाश्ते के वक्त उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा था, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया.

फिलहाल सांगली के निजी अस्पताल सर्वहित में उनका इलाज चल रहा है और वहां के कार्डियोलॉजिस्ट मंधाना के पिता की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल के डाइरेक्टर डॉ. नमन शाह ने मीडिया को दिए एक बयान में श्रीनिवास मंधाना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और बताया कि उनमें हार्ट अटैक के लक्षण थे. डॉ. शाह के मुताबिक, “स्मृति मंधान के पिता श्रीनिवास मंधाना को करीब 1-1.30 बजे सीने में बाईं तरफ दर्द हुआ था और हार्ट अटैक के लक्षण नजर आने लगे थे. तुरंत ही उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया और जांच की गई.”

डॉ. शाह ने आगे बताया, “हमारे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहन थानेदार ने भी देखा है. उनके ईको में कोई नई चीज नहीं निकली है लेकिन उन्हें लगातार ECB मॉनिटरिंग में रखा है. उनकी एंजियोग्राफी भी करनी पड़ सकती है. उनता ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है इसलिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. शादी का सीजन है इसलिए भाग-दौड़ के कारण शारीरिक और मानसिक तनाव के कारण ऐसा हो सकता है.”

वहीं पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्मृति ने शादी को टालने का फैसला किया है. मंधाना के मैनेजर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं और यही कारण है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं होते, तब तक वो शादी नहीं करेंगी, इसलिए फिलहाल उन्होंने और पलाश मुच्छल ने मिलकर शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है.