विराट को आउट करने के बाद 4 सालों तक गायब, मां और चोट ने बदली जिंदगी, मुथुसामी की 5 अनजानी बातें

Senuran Muthusamy: सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में शानदार शतक लगाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7वें नंबर पर उतरकर सेंचुरी लगाई. अपनी इस सेंचुरी के दम पर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तो बनाए ही साथ ही इस खिलाड़ी ने अपनी सॉलिड डिफेंस तकनीक से फैंस का दिल भी जीता. सेनुरन मुथुसामी के बारे में फैंस ज्यादा कुछ जानते नहीं हैं लेकिन आइए हम आपको बताते हैं इनके करियर की पांच बड़ी बातें.

मुथुसामी को मां ने बनाया क्रिकेटर

सेनुरन मुथुसामी जब 11 साल के थे तो उनके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुथुसामी की मां उनके लिए पहले क्रिकेट का तकनीकी ज्ञान लिया और उसके बाद अपने बेटे के वीडियो बनाए. उन वीडियो के जरिए मुथुसामी की कमी में सुधार किया.

विराट को किया था आउट

सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ ही 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था. विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया. हालांकि भारत में सीरीज गंवाने के बाद इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया. मुथुसामी पूरे चार सालों तक साउथ अफ्रीकी टीम से बाहर रहे और साल 2023 में उनकी वापसी हुई.

विकेटकीपिंग भी करते थे मुथुसामी

मुथुसामी विकेटकीपिंग भी करते थे और वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे. लेकिन कमर में लगी चोट की वजह से उन्हें स्पिनर बनना पड़ा, जिसके बाद उनका करियर बदल गया. मुथुसामी ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर चुके हैं. साल 2017 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बतौर ओपनर 181 रनों की पारी खेली थी.

जडेजा के फैन

मुथुसामी रवींद्र जडेजा के फैन हैं. वो उनकी ही तरह ऑलराउंडर हैं, इसलिए जडेजा को आयडल मानते हैं. जडेजा के अलावा मुथुसामी श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा को भी आयडल मानते हैं.

योग करते हैं मुथुसामी

मुथुसामी क्रिकेटर के अलावा मीडिया-मार्केटिंग में डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. मुथुसामी अगर क्रिकेटर नहीं बनते तो वो मीडिया फील्ड में एक्टिव होते. मुथुसामी अपनी मानसिक शांति के लिए योग भी करते हैं.