Travis Head: ट्रेविस हेड के तूफानी शतक की वजह से 27 करोड़ रुपये का नुकसान

Aus vs Eng: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो ही दिनों में हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही दिन जीत ट्रेविस हेड के तूफानी शतक की वजह से मिली. वैसे ऑस्ट्रेलिया को जीत तो मिल गई लेकिन इस तूफानी बैटिंग की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग 27 करोड़ के नुकसान की आशंका है. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में महज दो दिन में मैच खत्म होना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी महंगा पड़ रहा है. दरअसल इस मैच के तीसरे और चौथे दिन के टिकट बिक गए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हो गई थी चिंता

पर्थ टेस्ट के पहले दिन ही 19 विकेट गिरने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीन ने मजाक में कहा था कि उन्हें लग रहा है कि ये मैच तीसरे दिन तक भी नहीं जा पाएगा और हुआ भी ऐसा ही. पहले दिन इंग्लैंड की टीम 32.5 ओवर में 172 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम तो 132 रन ही बना पाई. उसने दूसरी पारी में 45.2 ओवर ही खेले.

दूसरे दिन ही आया मैच का नतीजा

इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 34.4 ओवर में ढेर हो गई. टीम ने सिर्फ 164 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य मिला था और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी फ्रेंडली विकेट पर जीत हासिल कर सकती है लेकिन ट्रेविस हेड ने सबको गलत साबित कर दिया.

ट्रेविस हेड का तूफान

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य चेज़ करने के लिए ट्रेविस हेड को ओपनिंग भेज दिया और इस खिलाड़ी ने 83 गेंदों में 123 रन कूट डाले. हेड ने अपनी पारी में 4 छक्के और 16 चौके मारे. ओपनर वेदरल्ड ने 23 और मार्नस लाबुशेन ने 51 रन बनाए. नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने महज 28.2 ओवर में ही पर्थ टेस्ट जीत लिया.