भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज यानी 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी चर्चाओं में बनी हुई है.शुक्रवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी रखी गई, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं, शनिवार को संगीत सेरेमनी ने वायरल वीडियो में सभी का दिल जीत लिया. स्मृति और पलाश ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ के मशहूर गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा’ पर एक बेहद रोमांटिक डांस पेश किया, जिसने सबके दिलों को छू लिया.
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल का रोमांटिक डांस
संगीत नाइट शो के इस वायरल वीडियो में स्मृति और पलाश दिल खोलकर नाचते नजर आ आए. डांस की शुरुआत स्मृति ने पलाश के गले में माला डालकर की, जिसके बाद दोनों ने गाने की धुन पर जोरदार ठुमके लगाए. स्मृति मंधाना ने अपने डांस से हर किसी को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी पसंद कर रहे हैं. इस कपल की केमिस्ट्री देखकर मेहमानों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी फिदा हो गए और इस ‘परफेक्ट जोड़ी’ करार दिया.
View this post on Instagram
साथी खिलाड़ियों ने भी किया डांस
स्मृति मंधाना की कई साथी खिलाड़ी इस खास पल पर उनके साथ नजर आईं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने संगीत नाइट शो में ग्रुप डांस किया. सभी ‘तेरा यार हूं मैं’ गाने पर झूमते नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जेमिमा रॉड्रिग्ज, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और यास्तिका भाटिया ने साथ में डांस किया. अब फैंस स्मृति मंधाना की शादी का इंतजार कर रहे हैं, इस हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
View this post on Instagram
डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया प्रपोज
पलाश मुच्छल ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शादी के लिए प्रपोज भी किया था. पलाश मुच्छल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का एक वीडियो शेयर किया था. पलाश ने घुटनों के बल बैठकर स्मृति मंधाना को गुलाब का गुलदस्ता और अंगूठी देकर प्रपोज किया था. इसके बाद मंधाना भी पलाश को अंगूठी पहनाती थी.
View this post on Instagram
(@smriti_jemi_lover)