गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 23 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन होगा. टीम इंडिया यहां पर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में जल्दी समेटने के बाद जल्द से जल्द बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहेगी. फैंस की नजरें तो इस पर रहेंगी लेकिन रविवार का दिन दूसरी वजह से ज्यादा अहम होगा. दूसरे दिन के खेल के बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का सेलेक्शन होगा, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर हैं कि वनडे सीरीज के लिए कप्तानी किसे मिलती है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें 3 मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 9 दिसंबर से ये दोनों टीम 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए आपस में टकराएंगे. साउथ अफ्रीका ने तो इन दोनों सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है लेकिन टीम इंडिया पर फैसला रविवार को होगा.
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत BCCI की पूरी सेलेक्शन कमेटी टेस्ट मैच के पहले दिन से ही गुवाहाटी में है और दूसरे दिन के खेल के बाद कमेटी की मीटिंग होगी. कुछ दिनों पहले तक इस मीटिंग का एक अहम मुद्दा विराट कोहली और रोहित शर्मा का सेलेक्शन हो सकता था लेकिन फिलहाल यही नजर आ रहा है कि दोनों को वनडे सीरीज के लिए चुना ही जाएगा. इस वक्त सेलेक्टर्स के सामने ज्यादा बड़ा सवाल इस सीरीज के लिए कप्तान के चयन का है क्योंकि गर्दन की चोट के कारण नए कप्तान शुभमन गिल का तो इस सीरीज में नहीं खेलना अब लगभग तय है.
सेलेक्शन कमेटी के लिए ये चुनौती इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में उसके सामने कुछ ही विकल्प हैं. सबसे आसान तो ये है कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ही इस इकलौती सीरीज के लिए कप्तान बना दिया जाए. फिर भी अगर सेलेक्टर्स पूर्व कप्तान के पास वापस नहीं जाना चाहते तो फिर केएल राहुल एक दमदार विकल्प हैं.
अगर सेलेक्टर्स आगे की ओर देख रहे हैं तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. अब इस सीरीज से न सिर्फ वो वापसी कर सकते हैं, बल्कि तीनों मैच की प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. अब इंतजार इसका ही है कि सेलेक्टर्स क्या फैसला लेते हैं.
बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो गिल की गैरहाजिरी में आखिरकार यशस्वी जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए अपना दम दिखाने का मौका मिलना तय है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को शादी के लिए छुट्टी मिलनी तय है. ऐसे में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो 9 दिसंबर से होने वाली इस सीरीज में भी फिलहाल गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में यहां भी यशस्वी जायसवाल को टीम के लिए ओपनिंग का मौका मिल सकता है, जबकि संजू सैमसन को भी टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि, इस सीरीज के लिहाज से सबसे बड़ा फैसला स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर होना है. एशिया कप के दौरान चोटिल हुए हार्दिक लगभग 2 महीने से बाहर हैं. ऐसे में क्या वो फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं, इसका पता रविवार को चल जाएगा.