लगता है स्मृति मंधाना और उनकी साथी टीम इंडिया की खिलाड़ियों को जीत की आदत लग गई है. जीत से कम अब कुछ मंजूर नहीं है. फिर चाहे मैच कहीं भी हो और कैसा भी हो. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर मंधाना और टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनीं. अब स्मृति जिंदगी के मैच में भी जीत रही हैं. 23 नवंबर को पलाश मुच्छल के साथ शादी का सफर शुरू करने जा रही स्मृति ने उससे पहले अपने होने वाले पति और उनकी टीम के साथ एक क्रिकेट मैच खेला और यहां भी जीत ही दर्ज की.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस में एक उत्सुकता बनी हुई है. रविवार 23 नवंबर को दोनों ही महाराष्ट्र के सांगली में 7 फेरे लेने के साथ ही हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. मगर उससे पहले भी शादी से जुड़ी अलग-अलग रस्में पूरी की जा रही हैं और इन रस्मों के साथ ही कई मजेदार इवेंट्स भी रखे गए हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले, रिश्तेदार और दोस्त हिस्सा ले रहे हैं और शादी को यादगार बना रहे हैं.
अब क्रिकेट ने ही इस देश को स्मृति मंधाना जैसी स्टार दी है, इसी खेल ने उन्हें इतना प्यार दिया है और ये खेल ही स्मृति और पलाश की जोड़ी बनने की एक वजह रहा है. ऐसे में शादी की रस्मों के बीच क्रिकेट न खेला जाए, ऐसा तो नहीं हो सकता था. इसलिए हल्दी रस्म के बाद शाम के वक्त एक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें एक तरफ ‘ब्राइड स्क्वॉड’ यानि दुल्हन की टीम थी, जिसकी कप्तान स्मृति ही थीं. वहीं दूसरी ओर ‘ग्रूम स्क्वॉड’ यानि दूल्हे की टीम थी, जिसका नेतृत्व पलाश कर रहे थे.
Smriti Mandhana is playing cricket with her soon-to-be husband Palash Muchhal at their wedding event.
pic.twitter.com/8o5nXiqijN
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 22, 2025
look at her nephew highfying after every shot she plays
pic.twitter.com/8LcKooDo4l
— mufaddal bkl hai (@mandhanamp4) November 22, 2025
बिल्कुल इंटरनेशनल मैच की तरह यहां भी दोनों कप्तानों के बीच टॉस हुआ और कप्तानों ने मैच को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. अब स्मृति की टीम में जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष जैसी टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ियां थीं, जो 3 हफ्ते पहले ही वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. ऐसे में उनके सामने दूल्हे की टीम क्या ही टिक पाती. यही हुआ भी और ‘ब्राइड स्क्वॉड’ ने मैच जीत लिया.
At Palash Muchhal and Smriti Mandhanas wedding, they formed teams, did a cricket-style toss, and even acted it out.
pic.twitter.com/xgD27pLGBT
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 22, 2025
they all are a riot together i love them pic.twitter.com/SJAYe90hrH
— mufaddal bkl hai (@mandhanamp4) November 22, 2025
अब किसने कितने रन बनाए, कितने विकेट लिए, ये सारी बातें तो सामने नहीं आईं लेकिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. किसी में मंधाना बैटिंग कर रही हैं तो किसी में उनकी टीम जीत का जश्न मना रही है. ये वीडियो मंधाना के फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं और इन्हें जमकर शेयर भी किया जा रहा है. इस मैच के बाद अब तो हर किसी को सिर्फ स्मृति को दूल्हन के रूप में देखने का इंतजार है, जो 23 नवंबर को दिख जाएगा.
pic.twitter.com/8o5nXiqijN

pic.twitter.com/xgD27pLGBT