IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के ‘बेस्ट स्पिनर’ बने कुलदीप यादव, गुवाहाटी में ऐसे कराई टीम इंडिया की वापसी

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कोलकाता के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी अपना कमाल जारी रखा. गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने दमदार बल्लेबाजी की लेकिन टीम इंडिया की ओर से भी कसी हुई बॉलिंग हुई और इसमें बड़ी भूमिका निभाई बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने.

पहले दिन सबसे ज्यादा 3 विकेट लेकर कुलदीप ने टीम इंडिया की वापसी में कराई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 247 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.

बरसापारा स्टेडियम में शनिवार 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ और इसके साथ ही गुवाहाटी का नाम भारत के टेस्ट क्रिकेट वेन्यू में जुड़ गया. मगर टीम इंडिया के लिए इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टॉस हारने के बाद उसे पहले बॉलिंग के लिए उतरना पड़ा और फिर साउथ अफ्रीकी ओपनर्स ने दमदार शुरुआत की. अगर 7वें ओवर में केएल राहुल ने कैच नहीं छोड़ा होता तो टीम इंडिया को पहली सफलता के लिए 26 ओवर का इंतजार नहीं करना पड़ता.

एडन मार्करम और रायन रिकलटन ने साउथ अफ्रीका के लिए 82 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिसे पहले सेशन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर तोड़ा. मगर दूसरे सेशन की शुरुआत ही विकेट के साथ हुई और इस बार कुलदीप ने सफलता दिलाई. हालांकि, इसके बाद ये पूरा सेशन भी साउथ अफ्रीका के नाम रहा, जहां अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.हालांकि तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की और इसकी शुरुआत रवींद्र जडेजा ने बावुमा का विकेट लेकर की.

मगर असली कहर बरपाया कुलदीप ने. उन्होंने सबसे पहले स्टब्स को अर्धशतक से एक रन पहले आउट किया और फिर मुल्डर को एक ललचाती हुई गेंद पर शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया, जो अफ्रीकी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हुआ. हालांकि, आखिरी 45 मिनट में टोनी डिजॉर्जी और नाइट वॉचमैन सेन्युरन मुथुसामी के बीच 45 रन की साझेदारी भारत के लिए परेशानी की वजह बन रही थी लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से डिजॉर्जी का विकेट झटक लिया.

इस तरह पहले दिन का खेल दोनों टीम के लिए बराबरी का साबित हुआ. मगर इस दिन के हीरो रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने 17 ओवर में 48 रन देते हुए 3 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के साथ ही कुलदीप यादव टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बेस्ट स्पिनर बन गए. टेस्ट क्रिकेट में आज तक जितने भी स्पिनर्स ने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए, उनमें से किसी का भी स्ट्राइक रेट फिलहाल कुलदीप से बेहतर नहीं है. भारतीय स्पिनर ने 31 पारियों में 36.6 के सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 75 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉन ब्रिग्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 49 पारियों में 45 के स्ट्राइक रेट से 118 विकेट लिए थे.

Leave a Comment