एशेज 2025-26 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला. मिचेल स्टार्क मुकाबले की दोनों ही पारियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़े और जमकर विकेट हासिल किए. इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो एशेज सीरीज में लगभग 35 साल पहले देखने को मिला था. (PHOTO CREDIT- PTI)
मिचेल स्टार्क इस मैच की पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 12.5 ओवर में 58 रन खर्च किए और 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जो उनका करियर बेस्ट भी रहा. इससे पहले उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 7 विकेट नहीं चटकाए थे. मिचेल स्टार्क ने इस फॉर्म को दूसरे पारी में भी जारी रखा. (PHOTO CREDIT- PTI)
मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दिलाई और देखते ही देखते 3 विकेट चटका दिए. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में अपना 10 विकेट हॉल पूरा कर लिया. मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार एक मैच में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया. (PHOTO CREDIT- PTI)
इसी के साथ मिचेल स्टार्क पिछले 35 साल में किसी भी एशेज टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले 1990/91 में क्रेग मैकडरमॉट ने 11 विकेट हासिल करके ये उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन इसके बाद से कोई भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इस खास लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका था. (PHOTO CREDIT- PTI)
खास बात ये भी रही कि मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. मिचेल स्टार्क इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज हैं, उनसे पहले नाथन लायन और पैट कमिंस ने ऐसा किया है. नाथन लायन 219 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)



