ऋषभ पंत के कप्तानी के पहले मैच में कैसी होगी भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब दूसरे टेस्ट को जीतकर वह सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल नहीं खेलेंगे और उन्हें पहले टेस्ट में गर्दन में अकड़न हो गई थी।

अभी वह पूरी तरह से फिट भी नहीं हैं। इसी वजह से गिल की जगह दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाते हुए नजर आएंगे। पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

केएल राहुल और जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग

भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। लेकिन टीम मैनेजमेंट इन प्लेयर्स को एक और मौका दे सकता है। क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों ही प्लेयर्स ने अच्छा किया था और टीम की जीत में अहम रोल प्ले किया था। अब तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को खेलने का मौका मिल सकता है। वह पहले मुकाबले में नहीं खेले थे।

ऋषभ पंत निभा सकते हैं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हैं, ऐसे में चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत खुद उतर सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। पांचवें नंबर पर ध्रुव जुरेल उतर सकते हैं। जुरेल भले ही पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उनके पास वह काबिलियत है कि वह बड़ी पारियां खेल सकें।

इन 3 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट ऑलराउंडर्स पर भरोसा जता रहा है। इसी वजह से अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। ये तीनों ही प्लेयर्स बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं। वहीं स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए कुलदीप यादव को चांस मिल सकता है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Leave a Comment