एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तानी शाहीन्स की टीम ने श्रीलंकाई-ए की टीम को 5 रनों से हरा दिया और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जहां उसका सामना बांग्लादेश-ए की टीम से होगा।
पाकिस्तान शाहीन्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 148 रन ही बना सकी।
गाजी गोर ने पाकिस्तान के लिए बनाए 39 रन
पाकिस्तान के लिए गाजी गोर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं माज सदाकत के बल्ले से 23 रनों की पारी निकली। साद मसूद ने 25 गेंदों में कुल 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। अहमद दानियाल ने 8 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन लंबे छक्के जड़े। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम 150 रनों का स्कोर पार करने में सफल हो पाई। श्रीलंका-ए की टीम के लिए प्रमोद मधुसूदन ने जरूर चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं तरवीन मैथ्यू के खाते में तीन विकेट गए। इन दोनों बॉलर्स को छोड़कर बाकी के गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
श्रीलंकाई बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई-ए की टीम को विशेन हलम्बेज और लसिथ क्रोस्पुल्ले ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन ये दोनों प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। लसिथ ने 7 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं विशेन ने 29 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मिलान रथनायके ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन तीन प्लेयर्स को छोड़कर श्रीलंका की तरफ से बाकी का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया और टीम 148 रनों के स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तानी-ए की टीम के लिए सूफियान मुकीम और साद मसूद ने 3-3 विकेट चटकाए।
अब एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स और बांग्लादेश-ए की टीम के बीच सामना होगा। यह मुकाबला 23 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।