टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। CSK में शामिल होने के बाद संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वह बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी के फैन रहे हैं और वह हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहते हैं।
अब किस्मत ने उन्हें यह मौका दे दिया है। संजू आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से 18 करोड़ रुपये के ट्रेड में सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया है।
एमएस धोनी को लेकर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2026 से पहले सीएसके ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन का एक इंटरव्यू शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने धोनी की जमकर तारीफ की और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात का अनुभव याद किया। उन्होंने बताया कि जब वह 19 साल के थे और पहली बार इंडिया की टीम में उनका चयन हुआ था, तब यूके दौरे पर एमएस धोनी से उनकी मुलाकात हुई थी। सैमसन ने कहा कि सबको पता है कि मैदान पर एक शख्स होता है, एमएस धोनी। मैं उनसे पहली बार 19 साल की उम्र में यूके टूर पर मिला था। तब 10-20 दिन उनके साथ बिताए। उसके बाद से अब तक मैं आईपीएल में उन्हें सिर्फ दूर से देख पाता था, क्योंकि उनके आसपास हमेशा भीड़ रहती है। मैं सोचता था कि उनसे ठीक से मिलने के लिए अलग से वक्त चाहिए।
किस्मत मुझे उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में ले आई है- संजू सैमसन
सैमसन ने कहा कि अब धोनी के साथ सीएसके का ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा यह इच्छा थी। अब किस्मत मुझे उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में ले आई है। आने वाले दो महीने उनके साथ समय बिताने का, नाश्ता करने का, प्रैक्टिस करने और खेलने का मौका मिलेगा, यह सोचकर ही मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है।
आईपीएल में संजू का रिकॉर्ड है शानदार
इस बीच संजू सैमसन ने ये भी बताया कि पहली बार CSK की जर्सी पहनने के बाद उन्हें चैंपियन जैसा महसूस हुआ। आपको बता दें कि संजू सैमसन के पास आईपीएल में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। वह अब तक 177 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4704 रन निकले हैं। वह अब तक तीन शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है। उनके पास कप्तानी का भी काफी ज्यादा अनुभव है।