आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त मेजबान देश अमेरिका के लिए पिछले काफी समय से इस खेल को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एकतरफ जहां उनकी टीम को अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है तो वहीं इससे पहले उनके खिलाड़ी अखिलेश रेड्डी पर अबू धाबी टी10 2025 से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तीन उल्लंघनों का आरोप लगा है।
अखिलेश इस लीग में यूपी नवाब की टीम से खेल रहे हैं।
अखिलेश को जवाब देने के लिए मिला 14 दिनों का समय
अमेरिका के क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर शुक्रवार को अबू धाबी टी10 2025 से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तीन उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है। 25 साल के ऑफ स्पिनर अखिलेश अबू धाबी टी10 लीग में यूपी नवाब टीम की तरफ से खेल रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से आईसीसी की तरफ से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें इन आरोपों का जवाब देने के लिए आईसीसी की तरफ से 14 दिनों का समय दिया गया है। रेड्डी पर अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4 और अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप लगा है। इसमें उनपर मोबाइल से डेटा और संदेशों को हटाकर जांच में बाधा डालने के अलावा मैचों के परिणाम या किसी अन्य पहलू को फिक्स करने और अनुचित तरीके से किसी दूसरे खिलाड़ी को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की तरफ से लगाया गया है।
अमेरिका के लिए अब तक अखिलेश ने खेले हैं चार मुकाबले
अखिलेश रेड्डी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इसी साल अप्रैल महीने में अमेरिका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ एक विकेट हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। आईसीसी के तरफ से लगे इन आरोपों के बाद अब अखिलेश के करियर पर एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो गया है, जिसमें उन्हें यदि वह संतोषजनक जवाब दाखिल नहीं कर पाते हैं तो उनपर आईसीसी की तरफ से बैन भी लगाया जा सकता है।