IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुए दो बड़े बदलाव, गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव की वजह से इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब ऋषभ पंत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव

शुभमन गिल की जगह नितीश रेड्डी को इस मैच में मौका मिला है। वहीं अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने कॉर्बिन बोश की जगह सेरेन मुथुसामी को टीम में शामिल किया है।

IND vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को लगी थी चोट

गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान शॉट खेलते हुए गर्दन में चोट लग गई थी। उनको जकड़न हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वह बीते बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी के लिए रवाना नहीं हुए थे जहां शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। गुरुवार को वह गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन वह मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए जिस वजह से बाद में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।

सीरीज में 1-0 से आगे है साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। यहीं से भारत के पास सीरीज जीतने का मौका चला गया। टीम इंडिया अब इस मैच को जीतकर सीरीज को ड्रॉ करा सकती है। पंत पहली बार पूरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। उनके लिए ये मैच आसान नहीं होगा। अब इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा

Leave a Comment