0,0,0… 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में बना ये रिकॉर्ड

एशेज सीरीज टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है. इस बार ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इस मुकाबले के दूसरे दिन एक ऐसा कारनामा देखने को मिला, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला. इस कारनामे को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने मिलकर अंजाम दिया.

148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, इस मुकाबले की शुरुआती तीनों पारियों में ओपनर्स की ओर से खराब शुरुआत देखने को मिली. मैच का आगाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ हुआ था. लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को पवेलियन का रास्ता दिखा गया था. जैक क्राउली बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे थे. यानी इंग्लैंड ने बिना कोई रन बनाए अपना पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद जोफरा आर्चर ने भी इंग्लैंड की ऐसी ही शुरुआत दिलाई. जोफ्रा आर्चर ने भी पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जेक वेदराल्ड को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने भी ये विकेट बिना कोई रन बनाए गंवाया.

अब इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज भी कुछ इसी अंदाज में हुआ. मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर पहले ही ओवर में जैक क्राउली को अपना शिकार बना लिया. जैक क्राउली लगातार दूसरी पारी में डक पर आउट हुए. यानी इस टेस्ट मैच की शुरुआती तीनों पारियों में पहला विकेट बिना कोई रन बने गिरा, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले कभी भी ऐसी घटना देखने को नहीं मिली थी.

इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त

इस मुकाबले में अभी तक गेंदबाज हावी रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने कुल 7 विकेट चटकाए थे. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 132 रनों पर ढेर कर दी, जिसके चलते वह 40 रनों की बढ़त हासिल करने में भी कामयाब रहे. जिसके चलते ये मैच अब और रोमांचक हो गया है.