22 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लेकर आएगा. करीब 92 साल पहले मुंबई के जिमखाना से जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो लगभग एक सदी के अंदर देश के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ पहली बार पूर्वोत्तर भारत तक पहुंच गया है. भारत में टेस्ट क्रिकेट के लंबा सफर अब अपनी 30वे मुकाम पर पहुंच गया है. शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरेंगे तो भारत के टेस्ट क्रिकेट वेन्यू की लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाएगा- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी. पहली बार पूर्वोत्तर भारत के एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाएगा.
गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम भारत में टेस्ट क्रिकेट का 30वा वेन्यू बनने जा रहा है. भारत में सबसे पहले 1933 में मुंबई के जिमखाना मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था. तब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. हालांकि, इस मैदान पर फिर कभी भी टेस्ट क्रिकेट की वापसी नहीं हुई क्योंकि आने वाले सालों में मुंबई को ब्रेबॉर्न स्टेडियम और फिर वानखेडे स्टेडियम मिल गए थे. जिमखाना मैदान से शुरू हुआ सफर कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, कानपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़ जैसे कई शहरों से होता हुआ अब गुवाहाटी तक पहुंच गया.
गुवाहाटी में टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू से पहले ही भारत में इस फॉर्मेट के सबसे ज्यादा वेन्यू का रिकॉर्ड है. भारत के 29 वेन्यू (गुवाहाटी को मिलाकर 30) में आज तक टेस्ट क्रिकेट खेला जा चुका है. हालांकि, इसमें से कई वेन्यू अब बंद हो चुके हैं और वहां इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन नहीं होता है. इसमें जिमखाना मैदान भी शामिल है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके 16 अलग-अलग वेन्यू में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन हुआ है. वहीं टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 10 और 11 ही वेन्यू हैं.
𝗚𝘂𝘄𝗮𝗵𝗮𝘁𝗶 is set to host its 1st ever Test match this Saturday, becoming Indias 𝟯𝟬𝘁𝗵 Test venue in history.
Indian Venues to Host Test matches
(no. of matches)1933 – Gymkhana Ground, Mumbai (1)
1934 – Eden Gardens, Kolkata (43)
1934 – MA Chidambaram Stadium, pic.twitter.com/7ZgUzenoN2— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 20, 2025
मजेदार बात ये है कि इंग्लैंड (10), ऑस्ट्रेलिया (11) और न्यूजीलैंड (9) में कुल मिलाकर 30 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट खेला जा चुका है, जो भारत के बराबर है. अगर बाकी देशों की बात करें तो वेस्टइंडीज के 12, साउथ अफ्रीका के 11, श्रीलंका के 8, बांग्लादेश के भी 8 और जिम्बाब्वे के 3 वेन्यू में टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. वहीं UAE के 4 मैदानों में टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है, जबकि आयरलैंड के भी 2 मैदान लंबे फॉर्मेट के मुकाबलों का गवाह बन चुके हैं.