ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी कमाल की गेंदबाजी की, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. (Photo Credit- PTI)
इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 172 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इसके बाद गेंदबाजों ने टीम की वापसी करवाई और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटका दिए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 123 रन जोड़े. (Photo Credit- PTI)
इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ 6 ओवर में 23 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया. (Photo Credit- PTI)
बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हासिल करते ही इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. 1982 में बॉब विलिस की ओर से गाबा में लिए गए 5 विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज में पांच विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पहले कप्तान हैं. यानी इंग्लैंड ने लगभग 43 साल के बाद ऐसा होते हुए देखा है. (Photo Credit- PTI)
एशेज के इतिहास में ये सिर्फ तीसरा मौका है जब किसी कप्तान ने शतक के अलावा 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. बेन स्टोक्स ने पिछली एशेज सीरीज में बतौर कप्तान शतक लगाया था. वहीं, इस बार बार 5 विकेट लेकर खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा मोंटी नोबल और स्टेनली जैक्सन ही इस लिस्ट में शामिल हैं. (Photo Credit- PTI)



