भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी करने जा रही हैं. भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मंधाना और पलाश पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में स्मृति मंधाना ने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए किया एक वीडियो भी शेयर किया था. अब पलाश मुच्छल ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्मृति मंधाना को एक खास जगह प्रपोज करते हुए नजर आए हैं.
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को किया प्रपोज
पलाश मुच्छल ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को बड़ा सरप्राइज दिया और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंधाना को शादी के लिए सरप्राइज किया. ये वही जगह है जहां भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था. पलाश मुच्छल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है और हर कोई पसंद भी कर रहा है.
पलाश ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया उसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड स्मृति मंधाना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत पलाश और स्मृति के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एंट्री करने से होती है. वहीं, स्मृति की आंखों पर कपड़ा बंधा हुआ होता है और जैसे ही वह उसे हटाती है, पलाश घुटनों के बल बैठ जाते है और गुलाब का गुलदस्ता और अंगूठी देकर उन्हें प्रपोज करते हैं. जिसे देखकर स्मृति मंधाना सरप्राइज हो जाती हैं और हां बोलते हुए अंगूठी पहनती हैं. इसके बाद मंधाना भी पलाश को अंगूठी पहनाती हैं और दोनों साथ में अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हैं.
View this post on Instagram
साल 2019 से साथ में पलाश-मंधाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. वह पिछले कई समय से सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज भी शेयर करते आ रहे हैं. हाल ही में महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान भी पलाश मुच्छल को स्मृति मंधाना के साथ देखा गया था. दोनों ने जीत का जश्न भी साथ में मनाया था.