भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम दूसरा मुकाबला खेलने के लिए गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. सीरीज बचाने के लिए उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गया है.
गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय चोट से जूझ रहे हैं. कोलकाता टेस्ट के दौरान उन्हें नेक स्पैज्म की शिकायत हुई थी. जिसके चलते वह पूरा मुकाबला नहीं खेल सके थे और कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब से ही बीसीसीआई और स्थानीय डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने अब सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है और शुभमन गिल को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है. यानी वह गुवहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
खबर अपडेट हो रही है…