AUS vs ENG Live Score: मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी, जो रूट को आउट कर चटकाया तीसरा विकेट

AUS vs ENG Live Cricket Score 1st Test Ashes 2025- ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड एशेज 2025 का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को पर्थ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद स्टार्क ने दूसरा विकेट 7वें ओवर में हासिल किया, उन्होंने बेन डकेट को LBW आउट किया। स्टार्क को तीसरी और सबसे बड़ी सफलता 9वें ओवर में जो रूट के रूप में मिली। रूट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बता दें, इंग्लैंड पर्थ के इस स्टेडियम में आखिरी टेस्ट 1978 में जीता था, बेन स्टोक्स की अगुवाई में टीम की नजरें इस सूखे को खत्म करने पर होगी। इंग्लैंड ने गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के रूप में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की खूब कमी खलने वाली है।

ENG 39/3

8:41 AM AUS vs ENG Live Score: जो रूट आउट! मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड को तीसरा और सबसे बड़ा झटका जो रूट के रूप में दिया। 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने स्लिप में इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। रूट अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

8:29 AM AUS vs ENG Live Scoreआउट! मिचेल स्टार्क थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी जारी है। 7वें ओवर में उन्होंने बेन डकेट को LBW आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है। अब ओली पोप का साथ देने जो रूट आए हैं।

8:00 AM AUS vs ENG Live Scoreमिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है। स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर क्रॉली ड्राइव लगाना चाहते थे, मगर गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूते हुए सीधा पहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदम तगड़ी शुरुआत।

7:30 AM AUS vs ENG Live Scoreबेन स्टोक्स ने कहा- हम बैटिंग करेंगे। आप जितनी हो सके उतनी जानकारी लेने की कोशिश करें। हम बोर्ड पर कुछ रन बनाने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि वहां से हम कहां जाते हैं। यह एक लंबा बिल्ड-अप रहा है, अब हम आखिरकार यहां हैं। यह बहुत मेहनत, पक्का इरादा है, हमारे पास एक साफ प्लान है कि हम ऑस्ट्रेलिया में क्या करना चाहते हैं। बशीर हमारे लिए नहीं खेल पाए। इसलिए, हमारे पास चार सीमर हैं और मैं भी मदद कर रहा हूं। हमने पक्का किया है कि हमने सब कुछ कवर कर लिया है। (आर्चर के बारे में) वह अच्छा दिख रहा है, उसे चोटें लगी हैं लेकिन उसने बहुत मेहनत की है और वह अच्छी शेप में दिख रहा है।

7:24 AM AUS vs ENG Live Scoreइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड

इंग्लैंड (प्लेइंग XI): बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर

7:01 AM AUS vs ENG Live Score: पर्थ में इंग्लैंड का रिकॉर्ड अभी भी खराब है, वहां उनकी आखिरी टेस्ट जीत 1978 में आई थी। तब से, WACA एक ऐसा किला रहा है जिसे वे बार-बार तोड़ नहीं पाए हैं। चुनौती यह है कि इंग्लैंड ने नए ऑप्टस स्टेडियम में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जो एक अनजान जगह है क्योंकि वे इतिहास को फिर से लिखना चाहते हैं और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में दशकों से चले आ रहे अपने सूखे को खत्म करना चाहते हैं।

6:51 AM AUS vs ENG Live Score: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI- उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट

6:45 AM AUS vs ENG Live Scoreनमस्कार! ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड एशेज 2025 के पहले टेस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

Leave a Comment