बांग्लादेश से सेमीफाइनल छोड़िए, वैभव सूर्यवंशी का तो पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ अलग ही खेल चल रहा

Vaibhav Suryavanshi vs Maaz Sadaqat in Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से है. लेकिन, फाइनल के टिकट के लिए इंडिया ए और बांग्लादेश ए की टीमें दोहा में टकराएं, उससे पहले से ही वैभव सूर्यवंशी का एक अलग खेल चलता दिख रहा है.

बड़ी बात ये है कि 14 साल के बाएं हाथ के होनहार भारतीय बल्लेबाज का ये खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ शुरू है. वैभव सूर्यवंशी का जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर से सीधे-सीधे मुकाबला जारी है, उसका नाम माज सदाकत है.

वैभव सूर्यवंशी VS माज सदाकत

की तरह एशिया कप राइजिंग स्टार्स में पाकिस्तान शाहीन से खेल रहे माज सदाकत भी ओपनर हैं अब आप सोच रहे होंगे कि बांग्लादेश ए के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान के ओपनरों के बीच कौन का खेल शुरू हो गया? तो ये खेल शुरू हुआ नहीं है बल्कि ऑलरेडी जारी है.

भारत के वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के के बीच चल रहा खेल- सबसे ज्यादा रन बनाने का और सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने का है. दोनों में इसे लेकर टूर्नामेंट में होड़ मची है और वो नजर आ रहा है. मजेदार बात ये है कि टक्कर भी दोनों के बीच कांटे की है. वैभव सूर्यवंशी अगर सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने के मामले में आगे हैं तो माज सदाकत के फिलहाल सबसे ज्यादा रन हैं. दोनों के बीच का ये फर्क एशिया कप राइजिंग स्टार्स में ग्रुप स्टेज तक के मुकाबले का है.

ऐसा है अब तक का परफॉर्मेन्स

वैभव सूर्यवंशी ने T20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में, ग्रुप स्टेज तक खेले 3 मुकाबलों में 242.16 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं, जिसमें 18 छक्के शामिल रहे हैं. वहीं माज सदाकत का स्ट्राइक रेट ग्रुप स्टेज पर खेले 3 मुकाबलों में 182.75 का रहा है और उन्होंने 16 छक्कों के साथ 212 रन बनाए हैं.

वैभव सूर्यवंशी-माज सदाकत के खेल का फैसला कब?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में भले ही वैभव सूर्यवंशी और माज सदाकत का आमना-सामना होता ना दिखे मगर इन दोनों के बीच छक्कों और रनों की लड़ाई जारी रहेगी. सेमीफाइनल में वैभव और माज दोनों के पास मौका बराबर का रहेगा. और, अगर इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन का फाइनल में भी मुकाबला होता है तो फिर इनके बीच की इस लड़ाई का अंत भी टूर्नामेंट के विजेता के फैसले के साथ ही होता दिखेगा.

Leave a Comment