32 साल के विकेटकीपर ने पलट दी क्रिकेट की कहानी! रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Shai Hope 50 Sixes: क्रिकेट की दुनिया में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इसी क्रम में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज तक कोई भी विकेटकीपर नहीं कर पाया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में होप ने शानदार शतक जड़ा और मैच में अपनी दमदार बैटिंग से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

69 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक

दूसरे वनडे मुकाबले में शाई होप ने केवल 69 गेंदों में 109 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका शतक मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा और बतौर विकेटकीपर उनकी यह पारी काफी खास साबित हुई। इसी के साथ उन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए, जो एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

एक कैलेंडर ईयर में विकेटकीपर के 50 छक्के

शाई होप द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले कोई भी विकेटकीपर एक ही साल में 50 छक्के नहीं लगा पाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 2005 और 2016 में 41-41 छक्के लगाए थे। लेकिन अब होप ने इस रिकॉर्ड को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शाई होप

साल 2016 में वनडे डेब्यू करने के बाद से ही शाई होप वेस्टइंडीज टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में जगह बना चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 147 वनडे मैचों में 6097 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2005 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1403 रन भी दर्ज हैं। उनकी लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें आधुनिक क्रिकेट के टॉप विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शामिल करती है।

 

शतक के बावजूद टीम को मिली हार

हालांकि होप की शानदार पारी को जीत दिलाने में सफल नहीं रही। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। जवाब में ने मजबूत शुरुआत की। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर मैच की दिशा तय कर दी। कॉन्वे ने 90 रन और रवींद्र ने 56 रन की पारी खेली। इसके बाद टॉम लैथम के 39 और मिचेल सेंटनर के 34 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Leave a Comment