IPL 2026 की रिटेंशन पूरी होने के बाद हर किसी को ऑक्शन का इंतजार है, जो 16 दिसंबर को होना है. मगर उससे पहले ही ऑक्शन का रोमांच फैंस को देखने को मिलेगा क्योंकि सिर्फ 7 दिन बाद विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. (Photo: PTI)
नई दिल्ली में गुरुवार 27 नवंबर को WPL 2026 सीजन की बड़ी नीलामी का आयोजन होगा, जिसमें इस बार कुल 277 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से सिर्फ 73 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुल सकेगी. लीग के शुरुआती 3 सीजन पूरे होने के बाद ये दूसरा मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. (Photo: PTI)
स्वाभाविक तौर पर भारत की सबसे ज्यादा 194 खिलाड़ी इस ऑक्शन में किस्मत आजमा रही हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (23) और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड (22) हैं. न्यूजीलैंड (13), साउथ अफ्रीका (11), वेस्टइंडीज (4), बांग्लादेश (3), श्रीलंका (3), UAE (2), थाईलैंड और USA (1-1) की खिलाड़ी भी ऑक्शन में उतरेंगी. (Photo: PTI)
सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें कुल 8 नाम शामिल हैं- दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली, लॉरा वुल्वार्ट, मेग लैनिंग, रेणुका सिंह, सोफी एक्लेस्टन, एमेली कर्र और सोफी डिवाइन. इनमें सिर्फ वुल्वार्ट (30 लाख) और रेणुका (40 लाख) को छोड़कर बाकी सभी का बेस प्राइस 50 लाख है, जो सबसे ऊंचा बेस प्राइस होता है.
(Photo: PTI)
इन 277 में से कुल 19 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. सबसे कम बेस प्राइस 10 लाख है, जो सभी अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए तय है. इस ऑक्शन में कुल 155 अनकैप्ड (भारतीय-विदेशी मिलाकर) खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, वहीं कुल 83 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 एसोसिएट देशों से ताल्लुक रखती हैं. (Photo: PTI)



