Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर को मिली नई जॉब, अब करेंगे ये काम

Shoaib Akhtar Coach: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एक नई जॉब मिल गई है. शोएब अख्तर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर को बीपीएल की टीम ढाका कैपिटल्स ने अपना मेंटॉर बनाया है. शोएब अख्तर को कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन ढाका कैपिटल्स ने उनपर भरोसा जताया है. बता दें शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 161.3 km/h की रफ्तार से गेंद फेंक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है. इसके अलावा अख्तर को इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा अनुभव है.

शोएब अख्तर का करियर

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने 163 मैचों में 247 विकेट चटकाए हैं. साथ ही टी20 क्रिकेट में उनके नाम 19 विकेट हैं. शोएब अख्तर अब कोचिंग के रोल में नजर आएंगे. बता दें ये खिलाड़ी इससे पहले साल 2014 में भी कोचिंग कर चुका है. शोएब अख्तर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के हेड कोच बने थे.

शोएब अख्तर के सामने चुनौती

शोएब अख्तर के लिए ढाका कैपिटल्स की कोचिंग करना इतना आसान नहीं होगा. इस टीम का पिछले सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम पिछले साल लगातार 11 मैच हार गई थी और उसे एक ही जीत मिली थी. अब शोएब अख्तर को अगले सीजन के लिए नई टीम बनानी होगी. शोएब अख्तर अकसर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ को कोसते रहते हैं. उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं. अब शोएब अख्तर को खुद एक टीम की जिम्मेदारी मिल रही है, देखना ये है कि ये दिग्गज अब क्या कमाल दिखाता है.