टेस्ट ही नहीं, वनडे में भी कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत, लिया गया बड़ा फैसला!

टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. विकेट के आगे और पीछे से तो उन्हें अपना योगदान बल्ले और दस्ताने से देना ही होगा. उसके अलावा अब कप्तानी की अहम भूमिका भी निभानी पड़ सकती है. ऐसी खबर है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बुधवार को ही इसे लेकर ऋषभ पंत को तैयार रहने को कहा है. पंत को गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट में टीम की कमान दिए जाने के बाद, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है. पंत को कप्तान बनाए जाने के इस फैसले के पीछे शुभमन गिल की लेटेस्ट इंजरी अपडेट को माना जा रहा है.