भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है लेकिन टीम इंडिया के लिए अपने कई स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई है. कप्तान शुभमन गिल की चोट ने उसके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिसके चलते उनका गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. मगर सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि इसके बाद होने वाली वनडे सीरीज से पहले भी फिटनेस और वर्कलोड से जुड़ी समस्याएं बनी हुई हैं. कप्तान गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर का इस सीरीज में खेलना तय नहीं है लेकिन इनके अलावा भी दो स्टार खिलाड़ी 3 वनडे मैच से दूर रह सकते हैं.
गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. नजरें मुख्य रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के चयन पर टिकी हुई हैं लेकिन इनके अलावा कप्तान गिल और अय्यर की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. गिल इस सीरीज तक फिट हो सकते हैं लेकिन अय्यर को फिट होने में अभी और वक्त लग सकता है.
T20 पर फोकस इसलिए बुमराह को ब्रेक
इन सब धुरंधरों के अलावा भी दो खिलाड़ी हैं, जिनको इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. इसमें पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टार तेज गेंदबाज बुमराह को इस वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है. इसकी वजह अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है, जिसके चलते 50 ओवर का फॉर्मेट फिलहाल प्राथमिकता नहीं है और इसलिए बुमराह को ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच में शामिल करने के लिए वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है.
हार्दिक को साबित करनी होगी मैच फिटनेस
बुमराह के अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. हार्दिक को एशिया कप के दौरान क्वाड मसल्स (जांघ की मांसपेशियां) में चोट लगी थी, जिससे वो उबरते हुए तो दिख रहे हैं लेकिन फिलहाल मैच फिटनेस से कोसो दूर हैं. सितंबर के अंत में लगी उस चोट के कारण हार्दिक लगभग दो महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. इसलिए उन्हें सीधे वनडे फॉर्मेट में उतारने का खतरा सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट नहीं लेना चाहते.
ऐसे में हार्दिक इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और उससे ठीक पहले यानि 26 नवंबर से शुरू हो रही सैय्यद मुश्ताक टी20 ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए अपनी मैच फिटनेस साबित करेंगे. अगर यहां हार्दिक फिटनेस साबित कर पाते हैं तो फिर 10 दिसंबर से भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इस सीरीज से ही बुमराह भी फिर मैदान पर उतरते हुए नजर आ सकते हैं. फरवरी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिर्फ 2 टी20 सीरीज खेलनी हैं.