साउथ अफ्रीका ए ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंडिया ए को 73 रन से हरा दिया. राजकोट में चल रही इस वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को आखिरकार एक जीत नसीब हो ही गई. सिर्फ 19 साल के सलामी बल्लेबाज लुआन ड्रिप्रिटोरियस और रिवाल्डो मूनसैमी के जबरदस्त शतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ए ने 325 रन बनाए थे. मगर इंडिया ए के बल्लेबाज इस बार अपना दम नहीं दिखा सके और सिर्फ 252 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.
(खबर अपडेट हो रही है)