Abu Dhabi T10: भले ही उसे अपने देश में अब तक चांस नहीं मिला है. वो काबिलियत का खजाना है, पर उसे इंटरनेशनल फ्रंट पर अपना दमखम दिखाने का अब तक मौका नहीं मिला है. उसके हुनर को देखकर उसे तोड़ने की कोशिश भी की गई. दूसरे देश की टीम ने उसे खुला ऑफर दिया. मगर उसने उस ऑफर को लेने के बजाए उसे ठुकराना पसंद किया. आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं. तो ये खिलाड़ी हैं टॉम कोहलर कैडमोर. इंग्लैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अबू धाबी T10 लीग में अपनी बेजोड़ पारी को लेकर फिर से चर्चा में है.
29 गेंदों में कैडमोर का कमाल
टॉम कोहलर कैडमोर ने अबू धाबी T10 लीग के मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच, पहली पारी खेलते हुए जो धमाका किया है, उसकी गूंज बड़ी जोर की सुनाई दी है. लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी टॉम कोहलर कैडमोर की इनिंग UAE बुल्स के खिलाफ 29 गेंदों की रही. ओपनिंग करने उतरे कैडमोर इन 29 गेंदों पर नाबाद रहे. मगर उन 29 गेंदों पर जो उन्होंने किया वो कमाल रहा.
29 में से 13 गेंदें मैदान के बाहर मारी!
UAE बुल्स के खिलाफ डेक्कन ग्लैडिएटर्स पहले बैटिंग करने उतरी. टॉम कोहलर ओपनिंग करने उतरे और आखिर तक नाबाद रहते हुए सिर्फ 29 गेंदों में ही नाबाद 78 रन जड़ दिए. 268.96 की स्ट्राइक रेट से खेली कोहलर की इस इनिंग का आलम ये रहा कि इसमें उन्होंने 29 में से 13 गेंदें मैदान यानी बाउंड्री के बाहर मारी. ऐसा उन्होंने अपनी इनिंग में 6 चौके और 7 छक्के लगाते हुए किया.
टीम को दिलाई शानदार जीत
कैडमोर की इस इनिंग की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 2 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में UAE बुल्स 10 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. नतीजा ये हुआ कि डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने मुकाबला 6 रन से जीत लिया और टॉम कोहलर कैडमोर उस जीत के नायक यानी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
इस देश से खेलने का मिला ऑफर ठुकराया
अबू धाबी T10 लीग में कमाल करने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर को जर्मनी ने अपनी ओर से खेलने का ऑफर दिया था. टॉम को ये ऑफर उनके बड़े भाई बेन का हवाला देते हुए दिया गया था. दरअसल, उनकी मां जर्मन हैं. और उसी तर्ज पर उनके बड़े भाई ने पिछले ही साल जर्मनी की नागरिकता लेकर वहां से क्रिकेट खेलना शुरू किया है. बड़े भाई के उसी फैसले के बाद जर्मनी क्रिकेट बोर्ड ने छोटे भाई टॉम को भी खुद से जोड़ने की कोशिश की, जो कि नाकाम रही. कई कमाल के परफॉर्मेन्स देने के बाद भी टॉम कोहलर का अभी तक इग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं हुआ है.