Rising Star Asia Cup: पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ मिली हार को भूलाते हुए इंडिया ए की नजर अब राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर है. इसके लिए ओमान के खिलाफ मुकाबला अहम है. ओमान की टीम भी ये अच्छे से जानती है कि पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम घायल शेर की तरह और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है. भारतीय टीम में उसकी सबसे बड़ी डर की वजह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी है. ओमान के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को लेकर इतने आतंकित हैं कि उनसे सवाल कर उनके लंबे-लंबे छक्कों का राज जानते दिखे.
इतने लंबे छक्के कैसे मारते हो? वैभव से हुआ सवाल
एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरने से पहले वैभव सूर्यवंशी से ओमान के जिन खिलाड़ियों ने सवाल किए उनमें आर्यन बिष्ट और समय श्रीवास्तव का नाम रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम से खास बातचीत में आर्यन ने बताया कि उन्होंने अभी तक वैभव को सिर्फ टीवी पर खेलते देखा है. अब हम उनके खिलाफ खेलने वाले हैं. 14 साल का लड़का अगर बेखौफ होकर लंबे छक्के लगाए तो उसमें कुछ अलग बात तो होगी ही. क्योंकि हम उस उम्र में ऐसा नहीं कर पाते थे. आर्यन ने बताया भी कि उन्होंने वैभव से पूछ- 14 साल के हो, इतने लंबे छक्के कैसे लगाते हो?
वैभव का दिमाग पढ़ना चाहता है ओमान का ये खिलाड़ी
ओमान से खेल रहे समय श्रीवास्तव, जो कि भारत में मध्य प्रदेश की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके थे, उन्होंने कहा कि वैभव से मिलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मुझे बस उसका माइंडसेट और क्रिकेट की समझ को जानना है. 14 साल की उम्र में वो जैसे लंबे छक्के मारता है, वो अविश्सनीय है. मैं उनसे मिलकर बात करना चाहता हूं.
आर्यन और समय का भारत से केनेक्शन
वैभव सूर्यवंशी से मिलने को लेकर एक्साइटेड आर्यन और समय, दोनों का भारत से कनेक्शन जुड़ा हुआ है. आर्यन बिष्ट की जड़ें उत्तराखंड में देहरादून से जुड़ी हैं. उनके पिता 2000 के शुरुआत में ही ओमान चले गए थे और वहीं बस गए. आर्यन ओमान में ही पले बढ़े हैं.
समय श्रीवास्तव का जन्म भोपाल में हुआ. उन्होंने भारत में घरेलू क्रिकेट खेला और अब ओमान क्रिकेट टीम में लेग स्पिनर हैं.