Brendan Doggett Story: 22 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. और, उससे ठीक एक दिन पहले यानी 21 नवंबर से शुरू हो जाएगी एशेज. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस राख की लड़ाई में ही एक कारपेंटर का भी डेब्यू होता दिख सकता है. ऐसी खबर है कि कभी कारपेंटर का काम करने वाले ब्रेंडन डॉगेट पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. कमिंस, हेजलवुड और एबट के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद डॉगेट के डेब्यू की संभावना और बढ़ गई है.
कारपेंटर बनेगा खिलाड़ी नंबर 472!
ब्रेंडन डॉगेट की ऑस्ट्रेलियाई टीम में 7 साल में दूसरी बार वापसी हुई है. पिछले दोनों मौके पर वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे थे. उन्हें बिना खेले ही टीम से बाहर भी होना पड़ा था. मगर इस बार उनके डेब्यू के आसार पूरे हैं. डॉगेट अगर डेब्यू करते हैं तो वो 472वें क्रिकेटर होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे. वहीं जेसन गिलेस्पी और स्कॉट बोलैंड के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सिर्फ तीसरे स्वदेशी क्रिकेट भी बन जाएंगे. ब्रेंडन डॉगेट अगर डेब्यू करते हैं और स्कॉट बोलैंड भी उनके साथ खेलते हैं तो ये भी पहली बार ही होगा जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में 2 स्वदेशी क्रिकेटर एक साथ खेलते नजर आएंगे.
115 मैचों में 259 विकेट ले चुके डॉगेट
31 साल के ब्रेंडन डॉगेट ऑस्ट्रेलिया के टुवुंबा में कारपेंटर का काम करते थे. 2016 में उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में कदम रखा. तब से अब तक वो कुल 115 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 259 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें 190 विकेट सिर्फ उनके फर्स्ट क्लास के हैं, जो 50 मैचों में हासिल किए हैं. वहीं 26 विकेट उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में लिए जबकि 43 विकेट 48 T20 में अपने नाम किए.
सितंबर 2018 में पहली बार टीम में आए
ब्रेंडन डॉगेट को सितंबर 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था. मगर तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. 2024 में जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तो इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ 5 विकेट लेकर हलचल पैदा की थी. उसी का नतीजा रहा नवंबर 2024 में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हेजलवुड की इंजरी के बाद उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.
हेजलवुड की इंजरी के चलते मिलेगा डेब्यू का मौका!
हेजलवुड की इंजरी के बाद टीम में आए डॉगेट को भारत के खिलाफ पिछले साल तो डेब्यू का मौका नहीं मिला था. मगर इस साल हेजलवुड की इंजरी ही उनके एशेज में डेब्यू की वजह बन सकती है. बेशक, पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड से उनमें क्या अलग होगा के सवाल पर डॉगेट कहते हों कि वो शायद उनके जितनी विकेट ना ले पाएं. लेकिन, मौका मिलने पर अपनी गेंदों से छाप छोड़ने का माद्दा जरूर रखते हैं.