क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोमवार (17 नवंबर) को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. मां-बेटी दोनों ने न सिर्फ भव्य कॉरिडोर की सुंदरता देखकर मुग्धता जताई, बल्कि पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ बाबा का पूजन-अर्चन भी किया.
मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में दोनों ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. पूजा के दौरान पंडित जी ने अंजलि और सारा के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया. इसके बाद दोनों ने सेलिब्रिटी का कोई रुआब दिखाए बिना, आम श्रद्धालुओं की तरह ही फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. इस सादगी भरे व्यवहार ने मंदिर में मौजूद हर व्यक्ति का दिल जीत लिया.
इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने दोनों का खास स्वागत किया. उन्होंने अंजलि तेंदुलकर और सारा को रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता और दिव्यता देखकर दोनों काफी प्रभावित नजर आईं. पूरे दर्शन के दौरान मां-बेटी में बाबा के प्रति गहरी आस्था साफ झलकी.
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज और रील्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी पोस्ट्स अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं. चाहे वह फैशन, ट्रैवल या फिर परिवार के साथ बिताए पल हों, सारा की हर पोस्ट फैंस का ध्यान खींचता है. वह कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गई थीं.
दरअसल, सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा वह मुंबई में अपना खुद का पिलेट्स स्टूडियो भी चलाती हैं. इतना ही नहीं, वह ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ में डायरेक्टर भी हैं. जिसके चलते वह अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं.



