कर्नाटक की टीम में एक ऐसा बल्लेबाज आ गया है जो हर मैच में रनों की बारिश कर रहा है. ये खिलाड़ी कर्नाटक की रन मशीन बन गया है जो शतक नहीं बल्कि दोहरे शतक ठोक रहा है. (फोटो-पीटीआई)
बात हो रही है रविचंद्रन स्मरण की जिन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ कमाल डबल सेंचुरी लगाई. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हुबली के मैदान पर कमाल बैटिंग करते हुए नाबाद 227 रन बनाए, जो कि उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी है.(फोटो-पीटीआई)
स्मरण ने अपनी पारी में 2 छक्के और 16 चौके भी लगाए. स्मरण की इस पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 547 रन बनाए. (फोटो-पीटीआई)
इस सीजन रविचंद्रन स्मरण ने कमाल किया हुआ है. 5 मैचों में इस खिलाड़ी ने 147 से ज्यादा की औसत से 595 रन बना दिए हैं. स्मरण ने इस सीजन दो दोहरे शतक लगा दिए हैं और महज 13 फर्स्ट क्लास मैचों में ये खिलाड़ी तीन दोहरे शतक लगा चुका है. (फोटो-पीटीआई)
रविचंद्रन स्मरण इस सीजन दोनों दोहरे शतकों में नाबाद रहे हैं. इस साल रेड बॉल क्रिकेट में उनका औसत 115 का है और वो 1035 रन बना चुके हैं. (फोटो-पीटीआई)



