Pakistan vs Sri Lanka, ODI Series: पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. पाकिस्तान ने 16 नवंबर की शाम रावलपिंडी में खेला सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे भी 6 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ उसने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. पाकिस्तान की इस वनडे सीरीज जीत के नायक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बने, जिन्होंने कहर बरपाते हुए 9 विकेट झटके.
पाकिस्तान ने श्रीलंका का ऐसे किया क्लीन स्वीप
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे 6 विकेट से जीतने से पहले पाकिस्तान ने पहला वनडे 6 रन से और दूसरा वनडे 8 विकेट के अंतर से जीता था. तीसरे और आखिरी वनडे की बात करें तो उसमें श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुअ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. पूरी श्रीलंकाई टीम 45.2 ओवर में सिर्फ 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान को 212 रन का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 44.4 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की इस रनचेज के एक बार फिर से सूत्रधार बनकर उभरे, जो सबसे ज्यादा 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
9 विकेट लेकर हारिस रऊफ बने हीरो
गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाने वाले हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने ये 9 विकेट पूरी सीरीज में लिए थे. हारिस रऊफ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेच चटकाए थे. जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. वहीं आखिरी और तीसरे वनडे में रऊफ ने 9 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
9 विकेट के बदले इनाम 5 लाख
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर हारिस रऊफ को अवॉर्ड के तौर पर 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम भी मिला, जो कि भारतीय रुपयों में 1.57 लाख रुपये के बराबर है.
Khawaja Muhammad Asif, Defence Minister of Pakistan, presents the Player of the Series award to Haris Rauf in the Pak vs SL ODI Series. He also awarded the Man of the Match to Muhammad Waseem Jr and handed the series-win trophy to Pakistan captain Shaheen Shah Afridi
pic.twitter.com/4AYS6BhFVi
— Khawaja M. Hassan Ali (@Khawaja_MHassan) November 16, 2025
सीरीज के सरताज रऊफ, मैच के हीरो वसीम
श्रीलंका का 3-0 से वनडे सीरीज में सफाया करने के लिए पाकिस्तान के हारिस रऊफ को जहां प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद वसीम जूनियर बने, जिन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान का अब आगे क्या?
वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम अब T20 ट्राई-सीरीज खेलेगी, जिसमें बाकी दो टीमों में से एक श्रीलंका भी होगी. वहीं इन दोनों के अलावा ट्राई सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे होगी.
pic.twitter.com/4AYS6BhFVi