IND A vs PAK A Asia Cup Rising Star: वैभव सूर्यवंशी की पारी भी नहीं आई काम, पाकिस्तान ने भारत को हराया

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में इंडिया ए को एक ग्रुप मैच में पाकिस्तान शाहीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दोहा में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने माज सदाकत के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि इंडियन टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ही कुछ कमाल दिखा सके, जिन्होंने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इंडिया ए का अगला मुकाबला अब ओमान से होगा.

कतर में चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंडिया ए ने पहले बैटिंग की और वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की. पिछले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले 14 साल के स्टार ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी निशाने पर लिया और सिर्फ 28 गेंदों में 45 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वैभव ने नमन धीर के साथ मिलकर 49 रन की बेहतरीन साझेदारी की. मगर इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे.