शतक के बाद अर्धशतक… रुकने का नाम नहीं ले रहा गायकवाड़ का बल्ला, हर्षित राणा ने तो गजब कर दिया

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 3 अनऑफिशियल मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का पहला मैच भी भारतीय टीम के ही नाम रहा था. पिछले मैच के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में भी एक मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब रहे. हालांकि, उनके पहले गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर निशांत सिंधु और हर्षित राणा काफी सफल रहे.

निशांत-हर्षित ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका ए टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. हर्षित राणा ने 39 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका दिया और ये सिलसिला जारी रहा. लुआन-ड्री प्रिटोरियस 21 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. इसके बाद निशांत सिंधु ने रिवाल्डो मूनसामी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. फिर हर्षित राणा ने जॉर्डन हरमन और एमजे एकरमैन को आउट करके साउथ अफ्रीका की पारी को बिखेरकर रख दिया.

साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 30.3 ओवर ही खेल सकी और 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, हर्षित राणा ने 3 सफलता अपने नाम कीं. प्रसिद्ध कृष्णा भी 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. इनके अलावा 1 विकेट कप्तान तिलक वर्मा के नाम रहा. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सके.

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

133 रन के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों पर 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए. वहीं, तिलक वर्मा 62 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी 117 रनों की पारी खेली थी.