India A vs South Africa A 2nd ODI Live Score: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 3 अनऑफिशियल मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. तिलक वर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआती मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया था और 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी. अब भारतीय टीम की नजर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर है. ये अनऑफिशियल वनडे मैच 30 नवंबर से शुरू हो रही भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज को देखते हुए कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया ए टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मानव सुथार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विपरज निगम, नितीश कुमार रेड्डी.
साउथ अफ्रीका ए टीम: जेसन स्मिथ, सिनेथेम्बा केशिले, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), कोडी यूसुफ, जॉर्डन हरमन, मिहलाली मपोंगवाना, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबायोमजी पीटर, डेलानो पोटगिएटर, ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, त्शेपो मोरेकी, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी.