बाबर आजम का 807 दिन बाद शतक: श्रीलंका के खिलाफ दिलाई जीत

बाबर आजम ने 807 दिनों और 83 अंतरराष्ट्रीय पारियों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपना 20वां वनडे शतक जड़ा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रन की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को आठ विकेट से जीत दिलाई, जिससे टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. ये बाबर का 20वां वनडे शतक था, जिसके साथ उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सईद अनवर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जहां अनवर ने 244 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, वहीं बाबर ने सिर्फ 136 पारियों में ऐसा करके दिखाया है.