IPL 2026 Auction Date: रिटेंशन होते ही ऑक्शन का ऐलान, इस दिन होगी नीलामी, इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2026 सीजन से पहले ‘प्लेयर्स रिटेंशन’ की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और अब इंतजार ऑक्शन का है. शनिवार 15 नवंबर को रिटेंशन पूरा होने के साथ ही BCCI ने ऑक्शन का ऐलान भी कर दिया है. इस बार होने वाले मिनी ऑक्शन का वेन्यू मेगा ऑक्शन की तरह ही भारत से बाहर रखा गया है. UAE के अबू धाबी में अगले महीने 16 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार नीलामी में 70 से ज्यादा खिलाड़ियों की जगह भरी जाएगी, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑक्शन पर्स होगा.

पिछले कई दिनों से ऑक्शन की तारीख और इसकी जगह को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे लेकिन BCCI ने इसको लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया था. भारतीय बोर्ड IPL रिटेंशन के खत्म होने का इंतजार कर रहा था, जिसकी डेडलाइन 15 नवंबर थी. शनिवार को ये समयसीमा पूरी हो गई और सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन-रिलीज किए गए खिलाड़ियों का खुलासा कर दिया. कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया.

रिटेंशन पूरा होने के कुछ ही देर बाद BCCI ने नीलामी की तारीख का ऐलान किया और बताया कि 16 दिसंबर को अबू धाबी में कुल 77 स्लॉट भरे जाएंगे. यानि सभी 10 फ्रेंचाइजी में मिलाकर कुल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है और अबू धाबी में इतने खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगाएंगे. इसके लिए सभी टीम के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स यानि बजट होगा, जिसे वो इन 77 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खर्च कर सकेंगी.

(खबर अपडेट हो रही है)