Habibur Rahman Sohan: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में गेंदबाजों की मानों शामत ही आ गई है क्योंकि दोहा में चल रहे इस टूर्नामेंट में विस्फोटक शतक लग रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी के बाद अब बांग्लादेश ए के ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने कमाल की सेंचुरी लगाई है. सोहन ने ये शतक हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाफ लगाया और उन्होंने बांग्लादेश ए को 8 विकेट से जीत दिलाई. हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश-ए ने ये लक्ष्य सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया. कमाल की बात ये है कि सोहन ने महज 35 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए.
हबीबुर रहमान सोहन का तूफान
वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में 32 गेंदों में शतक लगाया था और अब हबीबुर रहमान सोहन ने महज 35 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. ये खिलाड़ी सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाया लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी जरूर ठोक दी. सोहन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 10 छक्के और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 285.71 का रहा. दिलचस्प बात ये है कि सोहन ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था लेकिन उन्हें शतक तक पहुंचने में 21 गेंद लग गई. अगर वो थोड़ा और तेजी दिखाते तो वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूट सकता था.
RECORD
FASTEST T20
AS A
-CRICKETER (3⃣5⃣ BALLS)
It was Suryavanshi yesterday, it’s Habibur Rahman Sohan today
He’s a slogger AND a swagger, he’s nicknamed ‘The Pocket Dynamite’, and he has started to explode
#AsiaCupRisingStars #fblifestyle pic.twitter.com/CRDguFnrpc
— Cricketangon (@cricketangon) November 15, 2025
हबीबुर रहमान सोहन का करियर
हबीबुर रहमान सोहन बांग्लादेश के सिराजगंज के रहने वाले हैं. वो वहां लोकल क्लब में खेलकर बड़े हुए और उन्हें विस्फोटक बैटिंग के लिए जाना जाता है. सोहन साल 2020 में ढाका पहुंचे जहां उन्होंने शेख जमाल धानमोंदी क्लब एकेडमी से ट्रेनिंग ली. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट लीग और ढाका प्रीमियर लीग में अपना लोहा मनवाया. 28 दिसंबर 2023 को बांग्लादेश क्रिकेट लीग (BCL) वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर कमाल कर दिया. ये खिलाड़ी बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज लिस्ट ए शतक ठोकने वाला खिलाड़ी है.
25 साल का ये खिलाड़ी अबतक 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.5 की औसत से 344 रन बना चुका है. वहीं विस्ट ए में उनके नाम 41 मैचों में 1064 रन हैं. उनका लिस्ट ए में स्ट्राइक रेट 133.16 है. टी20 में इस खिलाड़ी ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 605 रन ठोके हैं.
RECORD
AS A
-CRICKETER (3⃣5⃣ BALLS) 

#AsiaCupRisingStars #fblifestyle pic.twitter.com/CRDguFnrpc