India vs South Africa 2025 Live Score, 1st Test, Day 2 at Eden Gardens: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गाार्डन्स पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की कोशिश साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने पर होगी. दूसरे दिन टीम इंडिया पहले दिन के अपने स्कोर 1 विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू करेगी.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमटी
पहले दिन के खेल की बात करें तो टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, उसका ये दांव उलटा पड़ गया. साउथ अफ्रीका के लिए 200 रन बनाने के भी लाले पड़ गए और वो सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई. शतक तो दूर साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में किसी भी बल्लेबाज ने शतक भी नहीं लगाया. 31 रन बनाकर ओपनर एडन मार्करम टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उनके अलावा मुल्डर और जॉर्जी ने 24-24 रन बनाए.
बुमराह रहे सबसे सफल गेंदबाज
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहली पारी में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ये 16वीं बार है जब बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 5 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं. इन 16 में से 13 बार ये कारनामा उन्होंने SENA देशों के खिलाफ किया है.