आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो काफी सु्र्खियों में है. पिछले कुछ दिनों से ट्रेड डील को लेकर कई खबरें सामने आई थीं. इन सब के बीच 19वें सीजन की पहली ट्रेड डील का ऐलान हो गया है. जिसके तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोचक सौदा हुआ है. भारत के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए हैं. वह पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे.
IPL 2026 की पहली ट्रेड डील का ऐलान
मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर को कैश डील के रूप में खरीदा है. यानी दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली नहीं हुई है, बल्कि मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कैश में खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी पिछले साल शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपए में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना था.
आईपीएल के प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘दोनों फ्रेंचाइजी के बीच हुए समझौते के बाद, लखनऊ सुपर जाइंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुंबई के इस ऑलराउंडर को लीग के 18वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये में चुना था, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में हिस्सा लिया था. इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने उनके मौजूदा खिलाड़ी सैलरी 2 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है.
आईपीएल में तीसरी बार हुए ट्रेड
खास बात ये भी है कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार ट्रेड हुए हैं. इससे पहले 2017 में, राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से खरीदा था. फिर 2023 सीज़न से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा था. ये दोनों ही डील पूरी तरह से कैश थी. वहीं, मुंबई इंडियंस में जाना ठाकुर के लिए एक तरह से घर वापसी है. वह 2010-12 तक मुंबई इंडियंस के सहायक गेंदबाज थे. वहीं, शार्दुल ठाकुर आईपीएल में अभी तक 105 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9.40 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 107 विकेट हासिल किए हैं.