भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर अपने घर पर एक और टेस्ट सीरीज जीतने पर रहेगी. लेकिन इस सीरीज के लिए चुने गए गेंदबाजों ने कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा दी है, इसकी वजह गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन है. जिसके चलते इंडिया ए को हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय गेंदबाजी का बुरा हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में गेंदबाजों के तौर पर आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को चुना गया है. ये चारों ही गेंदबाजी बड़ी से बड़ी टीम की बल्लेबाजी को धराशायी करने के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में इन 4 में से 3 गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला था. ये तीन गेंदबाज आकाश दीप, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं. लेकिन ये तीनों ही गेंदबाज उस मुकाबले में फेल रहे.
इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच की आखिरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 417 रनों का टारगेट था, जो भारत की कंडीशन में टेस्ट मैच की आखिरी पारी में चेज करना ना के बराबर होता है. लेकिन इस स्टार गेंदबाजी लाइनअप के सामने साउथ अफ्रीका ने इसे सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल करने सभी को हैरान कर दिया. आकाश दीप और कुलदीप यादव ने तो लगभग 5 की इकॉनमी से रन खर्च किए, जो टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन है. ये दोनों गेंदबाज रन बचाने में भी नाकाम रहे.
आकाश दीप ने खर्चे 106 रन
आकाश दीप इस सीरीज से टीम में वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में आकाश दीप काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 22 ओवर में 106 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया. वहीं, सिराज ने 17 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट चटकाया. कुलदीप यादव तो 17 ओवर में 81 रन खर्च करने के बाद भी एक विकेट नहीं ले सके. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 साल से चली आ रही बादशाहत खत्म हो सकती है.
15 साल की बादशाहत पर खतरा
दरअसल, भारत में साउथ अफ्रीकी टीम का टेस्ट में बहुत ही खराब रिकॉर्ड है. अफ्रीकी टीम पिछले 15 साल से भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच जीतने के लिए तरस रही है. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार ये कारनामा साल 2010 में किया था. तब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट नागपुर के मैदान पर खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने पारी और 6 रनों से बाजी मारी थी. तब हाशिम अमला और जैक कैलिस के दमदार प्रदर्शन के बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 558 रन बनाए थे. लेकिन भारतीय बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे थे.