IPL स्टार ने लड़की पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, इंटरनेशनल नंबरों से मिल रही धमकियां

दिल्ली कैपिटल्स के युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा क्रिकेटर को ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और बताया है कि इंटरनेशनल नंबरों से लगातार धमकियां मिल रही हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैदरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले विप्रज ने रविवार को बाराबंकी नगर कोतवाली थाने में पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई. विप्रज निगम आईपीएल 2025 से सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने दमदार खेल दिखाया था.

ब्लैकमेलिंग का शिकार बने विप्रज निगम

विप्रज निगम ने एक युवती पर ब्लैकमेल और बदनाम करने का आरोप लगाया है. विप्रज ने पुलिस को बताया कि एक युवती उनकी निजी जिंदगी में दखल दे रही है. युवती ने उनसे अनुचित मांगें कीं, जिन्हें ठुकराने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. विप्रज निगम ने जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो इसके बाद इंटरनेशनल नंबरों से लगातार कॉल्स और मैसेज आने लगे. इन कॉल्स में उन्हें और उनके परिवार को सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की चेतावनी दी जा रही है. विप्रज का कहना है कि यह सब उनके करियर को तबाह करने और मानसिक रूप से तोड़ने की सुनियोजित साजिश है.

नगर कोतवाली पहुंचे विप्रज ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल एविडेंस की जांच की जा रही है. कॉल डिटेल्स, मैसेज और संबंधित नंबरों की पड़ताल के लिए साइबर सेल को भी शामिल किया गया है. वहीं, इंटरनेशनल कॉल्स की वजह से जांच में विदेशी एजेंसियों से सहयोग की जरूरत पड़ सकती है.

आईपीएल 2025 में किया दमदार प्रदर्शन

विप्रज निगम ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 14 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 179.74 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने बतौर गेंदबाज 11 विकेट भी चटकाए थे. उनका इकॉनमी भी 9.12 का रहा था. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. वह अभी तक 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं.